गाजे-बाजे बज रहे हैं और पटाखे जल रहे हैं... ओ शाहरुख खान, तुम्हारा लड़का जमानत पर बाहर आया है, बेगुनाह साबित होकर नहीं... 24 दिन आर्थर जेल में रहकर आया है, किसी कंपनी का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट लेकर नहीं...! और हां कब फिर वापस जेल चला जाए कोई भरोसा नहीं... अब आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसे क्रूर शब्द क्यों बोल रहे हैं ? लेकिन ये हम नहीं बोल रहे बल्कि बॉम्बे हाईकोर्ट की आर्यन खान की जमानत संबंधी शर्तें इतनी ज्यादा हैं कि उनका बाहर रहना भी हाउस अरेस्ट के समान ही है। पर ऐसा क्यों... ये जानेंगे TFI के इस विडियो में मेरे यानि अभिनव के साथ तो चलिए आरंभ करते हैं!
Follow us on Facebook: https://facebook.com/tfipost.in
Follow us on Twitter: https://Twitter.com/tfipost_in
सहीखेलगई
0 Comments